Ind vs NZ 1st T20I: Rishabh Pant plays innovating stroke while training session | वनइंडिया हिंदी

2019-02-05 477

After being dropped for the ODI series, young Rishabh Pant is back for the T20I series and in many ways, this is an opportunity for him to put his name in the fray for the World Cup squad. He hit the ground running as the Indian side took part in the training session. The left-hander, who is very keen to play funky strokes, captured everyone’s attention with an audacious reverse flick off Hardik Pandya.

#IndvsNZ #1stT20I #RishabhPant #SwitchHitByPant

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू हो जा रही है. टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, मैच से पहले BCCI ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पंत अजीबोगरीब शॉट मारते दिख रहे हैं. ऋषभ पंत ने स्विच हिट मारा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. गेंदबाज जैसे ही आते है तो वो साइड चेंज करते हैं और पीछे की तरफ जोर से शॉट लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है